जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी पहाड़ की संस्कृति पर बनी फिल्म ‘मीठी’, पढ़ें क्या है मूवी में खास

पहाड़ की संस्कृति और लोक विरासत जल्द ही पर्दे पर देखने को मिलेगी। उत्तराखंड के पारम्परिक भोजन के प्रचार प्रसार के लिए कलर्ड चेकर्स फ़िल्म एण्ड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक उत्तराखंडी फ़िल्म “मीठी” आने वाली है। फिल्म के प्रचार-प्रसार के लिए उत्तराखंड के लोक कलाकार भी इन दिनों अभियान सोशल मीडिया पर अभियान चलाए हुए हैं।

बता दें फिल्म की शूटिंग गढ़वाल के विभिन्न इलाकों के अलावा नोएडा और रामपुर तिराहे में शट की गई है। यह फिल्म दिसम्बर में रिलीज की जाएगी। जानकारी के अनुसार गढ़वाली फिल्म के लिए 100 से अधिक कलाकारों को एफटीआई और दून फिल्म इंस्टीट्टूट के एक्सपर्ट ने पांच दिनों तक अभिनय के गुर सिखाए हैं।

सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहा प्रचार
फिल्म के प्रचार प्रसार के लिए उत्तराखंड के लोक कलाकार मुहीम चलाए हुए है। जिसमें लोक कलाकार पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, मीना राणा, अभिनेता बलदेव राणा, अभिनेता हेमंत पांडेय समेत अन्य कलाकार वीडियो सन्देश के माध्यम से philm के बारे में बात करते नजर आए। वीडियो में लोक कलाकार उत्तराखंडी फिल्मों के माध्यम से भोजन और संस्कृति का प्रचार प्रसार, उत्तराखंडी भोजन का नई पीड़ी की रुचि के अनुकूल बदलता स्वरूप के बारे में बात कर रहे हैं

Ad

सम्बंधित खबरें