
एडीबी सहायतित हलद्वानी परियोजना के कार्यो में तेजी से लोंगो में खुशी
हलद्वानी the missile news
हल्द्वानी के विभिन्न वार्ड में सीवरेज और पेयजल कार्यों के उपरांत अब सड़कों के पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से धरातल पर आ रहा है ।
एडीबी परियोजना के तहत प्रबंधक कुलदीप सिंह की अगुवाई में परियोजना के अभियंताओं ने कारों की गुणवत्ता को प्रमुखता से जमीनी स्तर पर उतारा है जिससे सड़क काफी मजबूत लग रही है

एडीबी सहायतित हल्द्वानी परियोजना में पेयजल एवं सीवरेज कार्य उपरान्त सड़कों के पुनर्निर्माण विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति पर है ।
इसी क्रम में कल वार्ड-34 में, तापोवन में 70 मीटर, वार्ड-48 में, त्रिलोक नगर फेज-2 में 135 मीटर सीसी सड़क तथा वार्ड 56 में महेंद्रा शोरूम के निकट 210 मीटर हॉटमिक्स सड़क का कार्य किया गया ।

वर्तमान में विभिन्न टीमों द्वारा वार्ड 34, 35, वार्ड 48, वार्ड 56, वार्ड 40 एवं वार्ड 41 रोड पुनर्निर्माण कार्य गतिमान है ।
वर्तमान में परियोजना में कुल 26.2km सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य कर दिया गया है ।