रुद्रपुर पहुंची खेल मंत्री, निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जल्द पूरा करने के निर्देश

nirikshan rekha arya

प्रदेश में नेशनल गेम्स को लेकर तैयारियां चल रही है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने सोमवार को रुद्रपुर पहुंचकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही मनोज सरकार स्टेडियम में मौजूद वॉलीबॉल और हैंडबॉल की प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित किया.

मंत्री ने की वॉलीबॉल और हैंडबॉल के खिलाड़ियों से की मुलाकात

खेल मंत्री रेखा आर्य सोमवार को रुद्रपुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने मनोज सरकार स्टेडियम में वॉलीबॉल और हैंडबॉल के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनकी तैयारी के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि हमारी टीमें राष्ट्रीय खेलों के महासमर में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गोवा में जो कसर बाकी रह गई थी इस बार उसे पूरा कर देना है.

निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

मंत्री ने स्टेडियम में चल रहे हैंडबॉल टीम सिलेक्शन के लिए ओपन ट्रायल का भी निरीक्षण किया. रेखा आर्य ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हैंडबॉल टीम के सिलेक्शन के लिए विशेष रूप से उन विशेषज्ञ को बुलाया गया है जो अतीत में राष्ट्रीय टीम का चयन कर चुके हैं. इसके साथ ही मंत्री ने 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण. बता दें यहां शॉटगन शूटिंग का इवेंट होना है. इस दौरान रेखा आर्य ने अधिकारियों को सभी तैयारियां जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं

सम्बंधित खबरें