



IPL2024 का 66वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के बीच होने वाल था। ऐसे में ये मैच बारिश के कारण धुल गया। गुरूवार को होने वाले इस मुअकबले में टॉस भी नहीं हो पाया। बता दें की राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर ये मुकाबला होने वाला था।
भले ही कल का मुकाबला ना खेला गया है। लेकिन इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) को फायदा हुआ। टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद ह्यदेरबाद ने भी अपन आगे ‘Q’ यानी क्वालीफाई लिखवा लिया है।
4 साल बाद किया ये कारनामा
बता दें की आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने चार साल बाद प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। इससे पहले साल 2020 में टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। इस सीजन टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को दी गई थी। बता दें की पिछले सीजन टीम आखिरी स्थान पर थी।
पैट कमिंस की कप्तानी में किया क्वालीफाई
पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक 13 मुकाबले खेल लिए है। जिसमें टीम ने सात मैचों में जीत हासल की थी। तो वहीं एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। ऐसे में टीम का लास्ट मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ है। ऐसे में टीम ये मुकाबला जीत कर पॉइंट्स टेबल पर दूसरी पोजीशन पर आना चाहेगी।
RCB vs CSK मैच होगा एहम
आखिरी बार साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ट्रॉफी अपना नाम की थी। ऐसे में तीन टीमों पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। ऐसे में 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को जो भी टीम जीतेगी वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। ऐसे में इस रोमांचक मैच का दर्शक इंतज़ार कर रहे हैं।