SRH vs RR Pitch Report: हैदराबाद में 300 रनों का आकंड़ा होगा पार या विकेटों की लगेगी झड़ी? जानें पिच रिपोर्ट

SRH vs RR Pitch Report

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच देखने को मिलेगा। दोनों ही टीमों के बीच(SRH vs RR) जबरदस्त टक्कर होने वाली है। दोनों टीमें इस सीजन काफी अच्छी दिख रही है। लेकिन हैदराबाद की बैटिंग लाइनअप इतनी खतरनाक है कि किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है। चलिए पिच रिपोर्ट(SRH vs RR Pitch Report) जान लेते है।

SRH के पास विस्फोटक बल्लेबाजों की फौज

सनराइजर्स के पास ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। जो किसी भी टीम के गेंदबाजों को धो सकते हैं। अगर कोई टीम इस सीजन में 300 रन बनाने का रिकॉर्ड बना सकती है तो वो सनराइजर्स ही है।

वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि वो SRH के तूफानी बल्लेबाजों को कैसे रोके। जोफ्रा आर्चर को छोड़ दें तो राजस्थान के पास उतनी मजबूत गेंदबाजी नहीं दिख रही है। जिससे SRH के रन फ्लो को रोका जा सके।

हैदराबाद की पिच कैसी खेलेगी? SRH vs RR Pitch Report

आज का ये मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। जो हमेशा से बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग रहा है।
इधर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है। जिससे हाई स्कोरिंग गेम की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही यहां पर स्पिनर्स को पिच से थोड़ी मदद मिल सकती है। लेकिन तेज गेंदबाजों को ज्यादा स्विंग नहीं मिलने वाला।

अब तक इस मैदान पर 78 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 बार जीत दर्ज की।जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 43 बार जीती। तो वहीं एक मैच टाई रहा। ऐसे में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा। उसके पहले गेंदबाजी करने की संभावना ज्यादा होगी।

अगर कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन के जादुई आंकड़े को छू सकती है तो वह सनराइजर्स की टीम है और उसके बल्लेबाज इस सत्र में इस मुकाम को हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी विभाग में जोफ्रा आर्चर को छोड़कर कोई बड़ा नाम नहीं है और ऐसे में उसके लिए सनराइजर्स के बल्लेबाजों पर लगाम कसना सबसे बड़ी चुनौती होगी। दोनों टीमों के बीच एक टक्कर के मुकाबले की उम्मीद है। आइये आपको मैच से पहले बताते हैं कि हैदराबाद की पिच किस तरह से खेल सकती है।

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच की पिच रिपोर्ट

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एसआरएच और आरआर के बीच इस सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है। इस मैदान पर गेंद बल्ले पर अच्छे तरह से आती है, जिसका बल्लेबाज जमकर फायदा उठाते हैं। स्पिनर्स को भी यहां मदद मिलती है। हैदराबाद में अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। हैदराबाद और राजस्थान के बीच भी एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद है।

राजीव गांधी स्टेडियम ने अब तक 78 आईपीएल मुकाबलों की मेजबानी की है, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 43 मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मुकाबला टाई रहा है। आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि यहां पर टीमों को चेज करना ज्यादा पसंद है। ऐसे में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकता है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

सनराइजर्स हैदराबाद- ईशान किशन, अथर्व टायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम जम्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।

राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षणा, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा।

सम्बंधित खबरें