SSP ने हेलमेट पहनाकर की डबल हेलमेट अभियान की शुरुआत, ना पहनने पर होगा चालान

मणिकांत मिश्रा

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने हेलमेट पहनाकर की डबल हेलमेट अभियान की शुरुआत की। हेलमेट ना पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड ने एक दिन पूर्व ही डबल हेलमेट पहनने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद ये कार्रवाई की जा रही है।

SSP ने हेलमेट पहनाकर की डबल हेलमेट अभियान की शुरुआत

आज एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने डीडी चौक रुद्रपुर पहुंचकर दोपहिया वाहन चालकों को डबल हेलमेट पहनाकर अभियान की शुरआत की। उनके द्वारा कई लोगों को हेलमेट पहनाकर यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया की जनपद के स्कूल, कॉलेज में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगो को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा।

दोनों सवारी को हेलमेट पहनना अनिवार्य

आज से जनपद ऊधम सिंह नगर में दोपहिया वाहन में दोनों सवारी को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। इसके लिए आदेश लागू हो गए हैं। डबल हेलमेट नहीं पहनने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। यातायात नियमों को लेकर जनपद के सभी स्कूल, कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

Ad

सम्बंधित खबरें