इतना सस्ता! BSNL का 1 रुपए वाला प्लान, डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स के साथ

Ad Ad

bsnl-rs-1-freedom-plan Unlimited call 2gb per day

BSNL rs 1 freedom plan: BSNL ने इस आज़ादी के महीने में ऐसा ऑफर पेश कर दिया है जिसने बाकी टेलीकॉम कंपनियों की नींद उड़ा दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने सिर्फ 1 रुपये में ऐसा प्लान लॉन्च किया है जिसमें 30 दिन की वैलिडिटी, हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और नेशनल रोमिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं। सबसे खास बात ये है कि ये ऑफर सिर्फ नए BSNL यूज़र्स के लिए है।

BSNL का 1 रुपए वाला प्लान! BSNL Rs 1 freedom plan

BSNL ने अपने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) हैंडल से इस धमाकेदार “Freedom Offer” की जानकारी दी है। इस प्लान में यूज़र्स को रोज़ाना 100 SMS भी मिलते हैं। मतलब सिर्फ 1 रुपये में पूरे एक महीने तक इंटरनेट, कॉलिंग और मैसेज सब एक साथ।

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूज़र को बस 1 रुपये में नया BSNL सिम लेना होगा। यह प्लान 1 अगस्त से 31 अगस्त तक सभी राज्यों में लागू रहेगा।

डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स के साथ

पिछले कुछ समय से BSNL अपने गिरते यूज़र बेस और घटते रेवेन्यू से जूझ रहा है। TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, हजारों यूज़र्स ने BSNL और Vi को छोड़कर दूसरी कंपनियों में पोर्ट कर लिया। इसी को देखते हुए कंपनी ने ये बेहद किफायती प्लान उतारा है, ताकि नए यूज़र्स जुड़ें और BSNL की स्थिति में सुधार हो।

सरकार ने BSNL को ये भी टारगेट दिया है कि वो अपना ARPU यानी Average Revenue Per User बढ़ाए, लेकिन बिना प्लान महंगे किए। यानी सस्ता भी रखना है और रेवेन्यू भी बढ़ाना है—BSNL इसी बैलेंस पर काम कर रहा है।

सम्बंधित खबरें