अचानक क्यों बढ़ी कार की स्पीड?, स्मार्ट सिटी के कैमरे में हुआ कैद

देहरादून में 11 नवंबर की रात हुए भयानक सड़क हादसे (Dehradun car accident) में छह बच्चों की मौत चर्चा का विषय बनी हुई है. स्मार्ट सिटी ने हादसे की काली रात के एक और सच से पर्दा उठाया है. सीसीटीवी से पता चला की युवाओं ने कांवली रोड स्थित पुलिस चौकी पहुंचने पर यू-टर्न लिया था. यही यू-टर्न सभी युवाओं के मौत की वजह बताई जा रही है.

कांवली रोड पुलिस चौकी पर लिया था कार ने यू-टर्न

देहरादून पुलिस और परिवहन विभाग की जांच जारी है. इस बीच जब स्मार्ट सिटी ने कार के रूट की जांच की तो एक नया खुलासा हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में कार का करीब छह किलोमीटर का रूट सामने आया. जिसमें युवा कांवली रोड स्थित पुलिस चौकी के सामने से यू-टर्न लेते हुए दिख रहे हैं. यू-टर्न लेकर कार फिर गोविंदगढ़, बल्लीवाला, सिनर्जी अस्पताल के सामने से होते हुए ओएनजीसी चौक पर पहुंची. जहां एकाएक कार की रफ़्तार बढ़ी और ये हादसा हो गया.

CCTV में कैद हुआ सच

सीसीटीवी में ये भी कैद हुआ है कि बल्लूपुर से पहले लग्जरी कार बीएमडब्लू ने क्रॉस किया था. शायद उससे आगे निकलना युवाओं को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने कार से रेस लगाना शुरू कर दिया. सिनर्जी अस्पताल पर जैसे ही कार की रफ़्तार बढ़ी ओएनजीसी चौक कंटेनर से जा टकराई और ये खतरनाक हादसा हो गया. सीसीटीवी में कंटेनर अपनी सामान्य स्पीड से जाता भी दिख रहा है. माना जा रहा है कंटेनर की स्पीड करीब 20 से 22 किलोमीटर प्रतिघंटा ही रही होगी.

ये था इनोवा का रूट

रात 01.08.08 बजे इनोवा कार वाडिया इंस्टीट्यूट से गुजरी, 01.08.57 बजे बल्लीवाला, 01.09.32 बजे गोविंदगढ़, रात 01.10.13 बजे कांवली रोड पुलिस चौकी, तभी यूटर्न लिया रात 01.16.07 बजे- कांवली रोड पुलिस चौकी, 01.16.52 बजे गोविंदगढ़, 01.17.27 बजे बल्लीवाला, रात 01.19.40 बजे सिनर्जी अस्पताल पर कार बीएमडब्ल्यू कार के साथ दिखी. जिसके बाद 01.19.40 बजे- ओएनजीसी चौक पर ये हादसा हुआ

Ad

सम्बंधित खबरें