Agra Suicide Case: फ्लाइट लेफ्टिनेंट पति के बाद कैप्टन पत्नी ने भी दी जान, मौत से पहले सुसाइड नोट में लिखी ये अंतिम इच्छा

agra suicide case air force flight lieutenant and captain wife commit suicide

आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला (Agra Suicide Case) सामने आ रहा है। जहां एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट पति के निधन की खबर सुनकर कैप्टन पत्नि ने भी सुसाइड कर लिया। आत्महत्या से पहले पत्नि ने सुसाइड नोट लिखकर अपनी आखिरी इच्छा भी बताई। एक ही परिवार में दो लोगों के निधन से सभी हैरान हैं।

पति ने पंखे से लटककर दी जान (Agra Suicide Case)

दरअसल ये पूरा मामला आगरा के एयरफोर्स स्टेशन का है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयानल दीप ने सुसाइड कर लिखा। बता दें कि सोमवार को खाना खाने के बाद दीनदयाल सोने चले गए। लेकिन अगले दिन जब उनका दरवाजा नहीं खुला तो सहयोगियों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया। दरवाजा तोड़कर जब अंदर देखा तो सभी हैरान हो गए। दीनदयाल का ने पंखे से लटककर खुदखुशी कर ली। बेडशीट को फंदा बनाकर उन्होंने अपनी जान दे दी।

पत्नी ने सुसाइड नोट में लिखी ये बात

मंगलवार को जब मृतक दीनदयाल दीप की पत्नी रेनू तंवर को इसकी खबर मिली तो वो सदमें में चली गईं। बता दें कि रेनू आगरा में कैप्टन थीं। मौत की जानकारी मिलने पर मंगलवार को रेनू ने भी आत्महत्या कर ली। उन्होंने भी पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। मौत से पहले रेनू ने एक सुसाइड नोट छोड़ा। जिसमें उन्होंने लिखा कि उनका और उनके पति का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाए। उनका हाथ उनके पति के हाथ में हो।

साल 2022 में हुई थी शादी

बता दें कि रेनू तंवर राजस्थान की रहने वाली थी। तो वहीं उनके पति दीनदयाल दीप बिहार से ताल्लुक रखते थे। साल 2022 में दोनों की लव मेरिज हुई थी। पति की मौत वो बर्दाश्त नहीं कर पाई। जिसके चलते उन्होंने भी अपनी जान दे दी। सुसाइड नोट में उन्होंने अंतिम संस्कार एक साथ करने की इच्छा जताई थी

Ad Ad

सम्बंधित खबरें