टनकपुर-पिथौरागढ़ NH पर स्वाला में गिरते बोल्डरों और मलबे से खतरा बरकरार, दलदल में फंस रहे वाहन



टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच पर स्वाला के पास आवाजाही जानलेवा बनी हुई है. बीते शनिवार को चंपावत से टनकपुर की ओर जा रही है एक आल्टो कार चंपावत के स्वाला के डेंजर जोन फंस गई.


गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच पर स्वाला के पास वाहनों की आवाजाही जानलेवा बनी हुई है. बीते शनिवार को एक कार स्वाला पर बने दलदल में फंस गई. जिसके कारण कार के पीछे से आ रही दूसरी स्कार्पियो कार को भी रुकना पड़ा तभी अचानक पहाड़ी से विशाल बोल्डर तेजी से सड़क में खड़ी स्कॉर्पियो की और बढ़ने लगा. ये खतरनाक मंजर देख आसपास खड़े लोगों और वाहन चालकों की मानो सांसें थम गई.

बड़ा हादसा टला
गनीमत ये रही बोल्डर स्कॉर्पियो से कुछ फुट की दूरी से निकल गया और एक बड़ा जानलेवा हादसा होने से बाल बाल बच गया. वहीं अल्टो में सवार लोग कार को छोड़कर जान बचाकर भागे. किसी तरह फंसे वाहनों को सुरक्षित निकाला. कुल मिलाकर स्वाला लगातार दुर्घटनाओ को दावत दे रहा है. बीते दिनों भी एक कैंटर बोल्डर की चपेट में आने से गहरी खाई में जा गिरी थी. प्रशासन के ओर से यहां से गुजरने वाले लोगों से सावधानी से वाहन निकालने की अपील की गई है.

Ad Ad

सम्बंधित खबरें