यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस ने स्कूटी दौड़ाते एक किशोर के अभिभावकों से 25 हजार रुपए का चालान वसूला है.
पुलिस ने वसूला 25 हजार का जुर्माना
अल्मोड़ा के एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में पुलिस जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाए हुए है. पुलिस ने स्कूटी भगाते एक किशोर को पकड़ा है. किशोर यातायात के नियमों की धजिया उड़ा रहा था. पुलिस ने किशोर के अभिभावकों से 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. पुलिस ने किशोर को उसके परिजनों के सुपुर्द करते हुए काउंसलिंग कर भविष्य में अपने नाबालिग बच्चे को वाहन न देने की हिदायत दी है.
यात्रियों को किया जागरूक
वहीं पुलिस ने आज टैक्सी, बसों की सघन चेकिंग की. इस दौरान पुलिस neb बस चालकों और परिचालकों को बसों में क्षमता से अधिक सवारी ना लेकर जाने की हिदायत दी. इसके साथ ही समय-समय पर बसों का सही प्रकार से रखरखाव करने के लिए निर्देशित किया. पुलिस ने यात्रियों को जागरूक किया कि यदि बस चालक क्षमता से अधिक सवारी बैठाते हैं तो तुरंत इमरजेंसी नम्बर 112 पर काल कर शिकायत करें, जिससे दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सके