टिहरी झील क्षेत्र का होगा कायाकल्प, पर्यटन और विकास को मिलेगी गति

टिहरी झील परियोजना को बड़ी सौगात, पर्यटन और विकास को मिलेगी गति

उत्तराखंड सरकार ने टिहरी झील परियोजना के तहत पर्यटन और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नई टिहरी में 54.05 करोड़ रुपये की लागत से सीवर नेटवर्क और 5 नए एमएलडी एसटीपी बनाने की स्वीकृति दी गई.

महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 1.46 करोड़ मंजूर

सीएस ने 37.11 करोड़ रुपये के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर की स्थापना का भी अनुमोदन किया है. इसके अलावा महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 1.46 करोड़ रुपये और प्रवेश द्वारों के निर्माण के लिए 2.33 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई. वहीं, मदन नेगी रोपवे परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए ब्रिडकुल को नोडल एजेंसी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया.

महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव स्वीकृत

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने परियोजना कर्मियों के लिए टीए, डीए भत्तों और महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव की भी स्वीकृति दी है. इसके साथ ही, उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा ग्रामीण जल आपूर्ति से जुड़े सेंटेज चार्ज के प्रस्ताव को वित्त विभाग भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

सम्बंधित खबरें