


धौलपुर के बाड़ी सदर थानाप्रभारी विनोद कुमार पर रेप करने का आरोप लगा है. पुलिस की वर्दी पर लगे इस दाग के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है. आरोपी थानाप्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर उसका मुख्यालय करौली कर दिया गया है.
थानेदार ने सरकारी क्वार्टर में किया रेप, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, सस्पेंड
आरोपी थानेदार को सस्पेंड कर उसका मुख्यालय करौली कर दिया गया है. धौलपुर. राजस्थान पुलिस पर एक बार फिर बड़ा दाग लग गया है. धौलपुर के बाड़ी सदर थानाप्रभारी के विनोद कुमार के खिलाफ एक महिला ने रेप करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी थानेदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही उसे थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया. उसके बाद से उसे हाथोंहाथ सस्पेंड भी कर दिया गया है. केस की जांच महिला थानाप्रभारी छवि फौजदार को सौंपी गई है. वे पूरे मामले की विभिन्न एंगल से जांच कर रही हैं.
जानकारी के अनुसार के पुलिस की वर्दी को शर्मसार कर देने वाला यह केस सामने आने के बाद आलाधिकारियों ने तत्काल सख्त एक्शन लिया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी थानेदार ने सरकारी आवास में उससे एक बार नहीं बल्कि कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता के मुताबिक आरोपी थानेदार विनोद कुमार ने चोरी हुई भैंस मिलने के बहाने उसे अपने सरकारी आवास पर बुलाया. उसके बाद उससे रेप किया. किसी को बताने पर पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. इसके चलते वह चुप रही.
थानधिकारी के खिलाफ केस दर्ज
बाद में जब थानेदार की हरकतें थमी नहीं तो पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. शिकायत सामने आते हुए आलाधिकारियों को होश फाख्ता हो गए. एसपी ने आरोपी थानेदार विनोद कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते उसे थाने से हटा दिया. बाद में उसके खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए. एसपी ने पूरे मामले की विस्तृत जानकारी भतरपुर रेंज आईजी कैलाशचंद बिश्नोई को दी.
आरोपी को सस्पेंड करने के आदेश जारी
इस पर रेंज आई बिश्नोई ने आरोपी थानेदार को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए. निलंबन काल में आरोपी थानेदार का मुख्यालय करौली रहेगा. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है. राजस्थान में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी राजस्थान पुलिस पर इस तरह के दाग लगते रहे हैं. कई केस बेहद चर्चा में रहे हैं