हलद्वानी/रामनगर/रानीखेत
रोडवेज़ के चालक को साधुवाद सभी की ओर से मिलना चाहिए। जिहोंने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए 25 यात्रियों से भरी हुई बस का स्टेरिंग फैल होने के बाद इसे सावधानी के साथ दीवार के नजदीक एक पत्थर से टकराकर खड्डे में जाने से बचा लिया।
अगर चालक सूझबूझ के साथ काम नहीं लेता अथवा हरबड़ी में गाड़ी चट्टान की बजाय खड्डे की ओर जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता।इस बस में 25 लोग सवार थे
जानकारी के अनुसार यह बस रानीखेत से हरिद्वार होते हुए देहरादून को जा रही थी टोटम के नजदीक दाना पानी के पास अचानक स्टेरिंग फेल हो गया बस को चला रहे चालक ने सूझबूझ परिचय देते हुए बस को पहाड़ की ओर मोड़ते हुए पत्थर से टकरा दिया और एक बड़े झटके के साथ बस रुक गई ।
झटके से बस का शीशा जरूर टूटा लेकिन 25 यात्रियों की जान बच गई सभी लोगों ने चालक को इस कार्य के लिए बधाई दी तथा ऐसी साहस दिखाने के लिए परिवहन निगम और सरकार को ऐसे चालकों को प्रोत्साहन देना चाहिए