किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा

किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग को विवाह के उद्देश्य से भगाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.

नाबालिग को भगाने वाले गिरफ्तार

पुलिस ने अनुसार कोतवाली धारचुला में 17 नवम्बर को रांथी, धारचुला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग भतीजी घर से गायब है. कई प्रयासों के बाद भी वह नहीं मिल रही थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की.

समझौता करने के लिए रांथी आए थे आरोपी

मामले की पड़ताल के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि नाबालिग को विक्रान्त राठी (35) पुत्र दलवीर सिंह निवासी उत्तर प्रदेश और रविन्द्र खोखर (40) पुत्र सुखबीर सिंह निवासी उत्तर प्रदेश द्वारा विवाह के उद्देश्य से भगाकर ले जाया गया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारचुला से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है दोनों आरोपी विवाह का समझौता करने के लिए रांथी आए थे

Ad

सम्बंधित खबरें