अनिल बलूनी की सौगात,यहाँ तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम का रास्ता साफ

पौड़ी गढ़वाल को अनिल बलूनी ने खास सौगात दी है। पौड़ी में सांसद निधि से तारामंडल (प्लैनेटेरियम) और पर्वतीय संग्रहालय (माउंटेन म्यूजियम) बनाने को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए अनिल बलूनी ने 15 करोड़ रूपए की मंजूरी दी है।

पौड़ी में सांसद निधि से तारामंडल (प्लैनेटेरियम) और पर्वतीय संग्रहालय (माउंटेन म्यूजियम) बनाने के लिए रास्ता साफ हो गया है। इस परियोजना के लिए अनिल बलूनी ने अपनी सांसद निधि से एकमुश्त 15 करोड़ की राशि जारी की है।

वन भूमि हस्तांतरण का कार्य भी रिकार्ड समय में हुआ पूरा
ड़ी में प्लेनेटोरियम (तारामंडल), माउंटेन म्ज्यूजियम, इको पार्क और सांइस सेंटर बनाने की मुहिम रंग लाई है। लैंड क्लीयरेंस हो चुकी है। अनिल बलूनी की कोशिशों के कारण वन भूमि हस्तांतरण का काम भी रिकार्ड समय में पूरा हुआ है। इस से बच्चों के साइंस से जुड़ने की नई शुरुआत होगी।

Ad

सम्बंधित खबरें