बड़ी खबर- बेटी ने की लव मैरिज, तो घरवालों ने ससुराल से ही कर लिया किडनैप, चीखता रहा पति; वारदात CCTV में कैद

Ad Ad

राजस्थान के उदयपुर जिले में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां लव मैरिज करने वाली युवती का अपहरण कर लिया गया है।

udaipur girl kidnap - India TV Hindi
उदयपुर में विवाहिता का करीब एक दर्जन लोगों ने किया अपहरण।

राजस्थान के उदयपुर जिले में एक परिवार को अपनी बेटी का लव मैरिज करना इतना नागवार गुजरा कि उसके ही परिजनों ने शादी के कुछ महीनों बाद कुछ लोगों ने मिलकर फिल्मी स्टाइल में उसका अपहरण कर लिया। अपहरण की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

युवती का परिजनों ने फिल्मी स्टाइल में किया अपहरण 

जानकारी के अनुसार खेरोदा थाना क्षेत्र के भटेवर गांव में बुधवार को दिनदहाड़े अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया। खेरोदा निवासी कोमल जणवा ने कुछ समय पहले पवन जणवा निवासी भटेवर से लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों भटेवर में रह रहे थे। बुधवार को दो कारों में सवार करीब 10 युवक भटेवर स्थित पवन जणवा के घर पहुंचे और विवाहिता का जबरन अपहरण कर ले गए। ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि युवती के परिजनों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। इस कारण उन्होंने ऐसी घटना का अंजाम दिया।

video link- https://youtu.be/S9ic76sR0ik?si=JJHdHShidqd1kXmI

अपहरण की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद।
अपहरण की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद।

बेटी के ससुर को भी घर में किया कैद  

आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने विरोध करने पर कोमल के ससुर को भी घर में कैद कर दिया, ताकि वे शोर मचाकर किसी को बुला न सकें। इस घटना के बाद विवाहिता के पति सहित उसके परिजनों ने थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रकरण दर्ज होने के बाद खेरोदा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमें गठित की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही विवाहिता को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।

सम्बंधित खबरें