रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक 50 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. शव मिलने से मौके पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 50 वर्षीय महिला का शव
घटना सोमवार की बताई जा रही है. मृतक महिला के पति घनश्याम निवासी रुड़की ने बताया कि जब वह अपनी दुकान में था तो उसे घर से फ़ोन आया कि उसकी पत्नी लहूलुहान हालत में है. आनन-फानन में वो पहुंचा और उसने अपनी पत्नी को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घनश्याम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पत्नी के घर से खून निकल रहा था. इसके साथ ही उसकी महिला के कान से सोने के आभूषण भी गायब थे. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. मामले की जांच जारी है. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित है