
क्रिप्टो बाजार में पाई नेटवर्क(Pi Network) की हालत बिगड़ती जा रही है। पिछले एक महीने में पाई नेटवर्क की पाई क्वाइन में 70% तक गिरावट(Pi Coin Price) दर्ज हुई है। जिससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। एक समय में इस क्रिप्टोकरेंसी को बिटकॉइन के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था।
हालांकि अब ये लगातार गिरावट के दौर से गुजर रही है। पिछले महीने फरवरी में लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत में कई बार उतार-चढ़ाव देखा गया। वर्तमान की बात करें तो फिलहाल पाई क्वाइन में किसी भी प्रकार की रिकवरी के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। चलिए जानते है पाई क्वाइन की कीमत(Pi Coin Price Today) कितनी है?
24 घंटे में कैसा रहा प्रदर्शन? Pi Coin Price Today
CoinMarketCap के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को खबर लिखे जाने तक पाई कॉइन की वैल्यू $0.7045 डॉलर(pi coin value in usd) है। रुपए में इसकी कीमत मौजूदा वक्क में 60.28 रुपए(pi coin value in inr) है। बता दें कि एक महीने पहले ये 2.23 डॉलर पर थी। पिछले 24 घंटे में भी इसमें करीब 5% की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि दिन में कुछ समय के लिए यह हरे निशान पर भी पहुंची। लेकिन ज्यादातर वक्त लाल निशान पर ही कारोबार करती रही। वहीं हफ्तेभर की बात करें तो 7 दिनों में ये 20% से ज्यादा गिर चुका है। इसकी घटती कीमतों के चलते निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।
शुरुआती दिनों में रॉकेट बनी थी कीमत
जानकारी के लिए बता दें कि पाई नेटवर्क को 20 फरवरी (pi coin launch date) को लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत 1.84 डॉलर थी। हालांकि लॉन्चिंग के बाद शुरुआती 24 घंटे में ही इसकी कीमत धड़ाम हो गई थी। लेकिन 21 से 25 फरवरी के बीच इसने जबरदस्त उछाल दिखाया और 150% तक रिटर्न दिया। 27 फरवरी को ये 2.93 डॉलर तक पहुंच गई। जो अब तक की इसकी सबसे ऊंची कीमत रही है। लेकिन इसके बाद इसमें लगातार गिरावट जारी है।
क्या पाई कॉइन बनेगा अगला बिटकॉइन? Pi Coin Price Prediction
क्रिप्टो विशेषज्ञों की राय इस पर बंटी हुई है। कुछ इसे लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट के रूप में देखने की सलाह दे रहे हैं। जबकि कुछ का कहना है कि इसका भविष्य के बारे में अभी भी कुछ कह नहीं सकते। क्रिप्टो बाजार की अनिश्चितता को देखते हुए सिर्फ एक महीने या सात दिन के आधार पर किसी कॉइन को जज नहीं किया जा सकता। अगर आने वाले समय में बड़े एक्सचेंज इस कॉइन को लिस्ट करते हैं। तो इसमें फिर से उछाल देखने को मिल सकता है। फिलहाल पाई नेटवर्क शुरुआती दौर में है और इसका भविष्य पूरी तरह से बाजार के रुझान पर निर्भर करेगा।