जंगलों में भड़की आग, मौके पर पहुंचा दमकल विभाग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

जनपद पौड़ी में वन अग्नि की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां बीते दिनों मंडल मुख्यालय पौड़ी से सटे गांव के जंगल जलने का सिलसिला जारी था। वहीं आज सुबह ब्लॉक कार्यालय पौड़ी के जंगलों में भी एकाएक आग लग गई और यह आग धीरे-धीरे पूरे जंगल को स्वाहा करने को लेकर आतुर दिखी।

ब्लॉक प्रमुख पौड़ी दीपक खुगशाल ने कहा की सूखी पड़ी झाड़ियां में वनाग्नि की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है। आज सुबह ब्लॉक की नजदीक लगी आग आरटीओ विभाग के जंगल से होते हुए ब्लॉक के जंगल तक पहुंच गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

सूखी झाड़ियां की वजह से विकराल हो रही आग
रेंजर मनोज रावत ने कहा कि इससे पहले भी उनके द्वारा जंगल से सटे लोगों को अपने आसपास की झाड़ियां को साफ करने की अपील की गई थी। मगर सुखी झाड़ियां न कटने से आग बहुत तेजी से फैल गई। उन्होंने बताया की फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। लोगों से भी अपने आसपास की सूखी झाड़ियां को काटने की अपील की जा रही है

Ad

सम्बंधित खबरें