
’12वीं फेल’, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ और ‘सेक्शन 36’ जैसी दमदार फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाले विक्रांत मैसी (Vikrant Massery) अब एक और बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रांत श्री श्री रवि शंकर(Shri Shri Ravi Shankar) की बायोपिक व्हाइट White) में नजर आएंगे। ऐसे में इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक(Vikrant Massey Look From White) भी सामने आ चुकी हैं।
श्री श्री रवि शंकर की बायोपिक से फर्स्ट लुक Vikrant Massey Look From White
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रांत मैसी मशहूर आध्यात्मिक गुरु Shri Shri Ravi Shankar की बायोपिक में उनका किरदार निभाएंगे। इस फिल्म का नाम ‘व्हाइट’ रखा गया है। इसे महावीर जैन प्रोड्यूस कर रहे हैं और डायरेक्शन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है। दिलचस्प बात ये है कि मेकर्स इस फिल्म के लिए लॉस एंजेलिस से इंटरनेशनल स्टार्स और क्रू को जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं ताकि श्री श्री रविशंकर के जीवन की सच्ची कहानी को ग्लोबल लेवल पर पेश किया जा सके।

विक्रांत का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
‘व्हाइट’ से विक्रांत का पहला लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक फोटो में विक्रांत को लंबी मूंछों और लंबे बालों में देखा जा सकता है, जो उनके नए किरदार के लिए किए गए बड़े बदलाव को दिखाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रांत ने अपनी भूमिका के लिए गहरी तैयारी शुरू कर दी है। वो श्री श्री रविशंकर से मिलकर उनकी बॉडी लैंग्वेज और हावभाव को भी बारीकी से अपना रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ‘व्हाइट’ हिंदी, अंग्रेजी और स्पेनिश में शूट होगी ताकि दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों तक इस कहानी को पहुंचाया जा सके। साथ ही इसे कई अन्य भाषाओं में भी डब करने की योजना है।
कब रिलीज होगी ‘व्हाइट’? White Release Date
फिल्म की कहानी में दिखाया जाएगा कि कैसे श्री श्री रविशंकर ने कोलंबिया के 52 साल लंबे खूनी गृहयुद्ध को शांति से खत्म करवाने में अहम भूमिका निभाई थी। अभी फिल्म के लिए कोलंबिया में तैयारियां चल रही हैं। शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू होगी और फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी