
देश के सबसे चहेते कॉमेडियन कपिल शर्मा(Kapil Sharma) अब फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। 31 मार्च यानी ईद के मौके पर उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2′(kis kisko pyaar karoon 2 first look) की आधिकारिक घोषणा की। इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया गया है। जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। हालांकि फिलहाल रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
एक बार फिर दूल्हा बनने को तैयार हैं कपिल शर्मा
कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह दूल्हे के गेटअप में नजर आ रहे हैं। सिर पर सेहरा बंधा हुआ है और उनके चेहरे पर एक कंफ्यूज एक्सप्रेशन है, जिससे फिल्म की कहानी को लेकर मजेदार संकेत मिल रहे हैं। पोस्टर में एक दुल्हन भी दिखाई दे रही है, लेकिन हीरोइन का चेहरा अभी रिवील नहीं किया गया है।
पोस्टर के साथ कपिल ने कैप्शन में लिखा, “ईद मुबारक दोस्तों! केकेपीके2 आ रही है।” इसके बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करनी शुरू कर दी।
किस किसको प्यार करूं 2 का पहला लुक OUT kis kisko pyaar karoon 2 first look
इस बार मनजोत सिंह भी फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले हैं। डायरेक्शन की जिम्मेदारी अनुकल्प गोस्वामी ने संभाली है, जिन्होंने फिल्म की कहानी भी खुद लिखी है। फिल्म का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है।
2015 में आया था फिल्म का पहला पार्ट
‘किस किसको प्यार करूं’ का पहला पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था। जिसे अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा अरबाज खान, मंजरी फडनवीस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना और मनोज जोशी जैसे कलाकारों ने शानदार अभिनय किया था।
पहली फिल्म की मजेदार कहानी
फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की थी। जो परिस्थितिवश तीन लड़कियों से शादी कर लेता है। दिलचस्प बात ये थी कि तीनों एक ही बिल्डिंग में रहती थीं। लेकिन किसी को भी पता नहीं था कि उनका पति एक ही आदमी है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब तीनों पत्नियां चौथी शादी में पहुंच जाती हैं और सारा राज खुल जाता है। अब देखना होगा कि ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में इस बार कपिल की शादीशुदा जिंदगी कितनी अतरंगी मोड़ लेती है और फैंस को कितना हंसाने वाली है