उत्तराखंड में जंगलों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक जंगल धधक रहे हैं। कुमाऊं मंडल के चंपावत में भी जंगल की आग का कहर जारी है। जिले के पाल बिलौन क्षेत्र में जंगल की आग घरों तक पहुंच गई है। वनाग्नि की चपेट में आने से दो मंजिला आवासीय भवन जलकर राख हो गया।
दो मंजिला आवासीय भवन जलकर हुआ राख
घटना गुरुवार की है। जानकारी के अनुसार क्वारसिंग गांव में जंगल की आग आवासीय मकान तक जा पहुंची। इस दौरान अग्नि कांड में पुष्कर राम व प्रेम राम का आवासीय मकान जलकर राख हो गया है। ग्रामीणों का कहना है की जंगल में लगी आग पर काबू पाने में हुई देरी का नुकसान आसपास के क्षेत्रों को हुआ है।
ग्रामीणों ने की पीड़ित को मुआवजा देने की मांग
बता दें आग लगने से घर के भीतर का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। गनीमत ये रही कि इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। इधर ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग की है। गौरतलब है की चंपावत में वनाग्नि से आए दिन आवासीय मकान इसकी चपेट में आने से राख हो रहे हैं।
बेबस नजर आ रहा वन महकमा
विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है। इस बार चंपावत में लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते जंगलों में भी आग कि घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। जिस पर लगाम लगाने में वन विभाग बेबस व नाकाम नजर आ रहा है। आग लगने से बहुमूल्य वनसंपदा को भी भारी नुकसान पहुंचा है