डंपर का कहर! 17 गाड़ियों को रौंदता चला गया, 13 लोगों की दर्दनाक मौत, वीडियो में दिखा भयावह मंजर- Jaipur Road Accident

jaipur-road-accident-dumper-kills-12-hits-17-vehicles

Jaipur Road Accident: राजस्थान के जयपुर से बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक डंपर ने करीब 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

डंपर का कहर! 17 गाड़ियों को एक साथ मारी जोरदार टक्कर Jaipur Road Accident

दरअसल ये हादसा दोपहर करीब एक बजे को हुआ। रोड नंबर 14 से एक ट्रक आ रहा था। वो एक पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर घुसने की कोशिश कर रहा था। तभी डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। डंपर की रफ्तार काफी तेज थी। पुलिस की माने तो तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:- दर्दनाक हादसा! बस की ट्रक से हुई जबरदस्त टक्कर, 70 लोग थे सवार, 20 की दर्दनाक मौत- Telangana Bus Accident

Dumper

Jaipur Road Accident Video वीडियो में दिखा भयावह मंजर

इस भीषण सड़क हादसे(Jaipur Road Accident) की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में भयावह मंजर दिखाई दिया। तस्वीरों में टक्कर से क्षतिग्रस्त हुए वाहन और डंपर का मलबा सड़क पर दिखाई दे रहा है। इस हादसे के बाद आसपास के लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए।

सीएम ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा, “जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें।”

पूर्व सीएम गहलोत ने भी शोक जताया

तो वहीं पूर्व मुख्समंत्री अशोक गहलोत ने भी इस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा, “हरमाड़ा, जयपुर में हुई भीषण सड़क दुर्घटना की खबर से बेहद दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे और घायलों को जल्द स्वस्थ करें।”

Jaipur Road Accident 13 लोगों की मौत, 10 लोग घायल

राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इस हादसे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल 13 लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गवाई है। उन्होंने कहा, “10 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 6 एसएमएस अस्पताल में, 2 सीकेएस अस्पताल में और 2 कवाटिया अस्पताल में भर्ती हैं। एसएमएस अस्पताल में भर्ती 6 लोग गंभीर हैं। सभी का इलाज डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम कर रही है।

सम्बंधित खबरें