अवैध बादशाह मलिक- ज्वेलरी और करेंसी समेत ऐशो आराम का सामान देखकर पुलिस वाले भी रह गए दंग

समान इतना अधिक की छह ट्रक पूरे भर गए

हल्द्वानी द मिसाइल न्यूज़
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए दंगों के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के घर समेत तीन अन्य आरोपियों के घरों में कुर्की के कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।अब्दुल मलिक की अमीरी का यह आलम है कि यहां पर सामान से 6 ट्रक फुल भर गए और यहां पर विदेशी करेंसी भी बरामद हुई ज्वेलरी का तो हिसाब भी बड़ा लंबा चौड़ा दिखाई दिया।

हल्द्वानी में मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक उसके बेटे मोहित के घर पुलिस ने करीब छह ट्रक सामान कुर्क किया वहीं फरार चल रही अन्य आरोपियों में से एक नामजद एजाज के घर की रविवार को कुर्की की जाएगी ।

कुर्क किया सामान पैरामिलिट्री फोर्स की देखरेख में मलिक के बगीचे में बनाई गई अस्थाई चौकी में रखा गया है पैरामिलिट्री फोर्स की देखरेख में शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे कुर्की की कार्रवाई शुरू हुई रात के 12:00 तक भी यह कार्रवाई चलती रही लेकिन सामान इतना ज्यादा था की कार्यवाही को 12:00 रोक दिया गया फिर इसके बाद शनिवार को 10:00 बजे फिर इस काम को अंजाम दिया गया दोपहर 2:00 तक चलती इस कार्यवाही में करीब 13 घंटे का समय लग गया इस दौरान पुलिस ने मलिक का घर का चप्पा चप्पा कंगाल डाला।

घर में रहकर एक-एक समान को जप्त कर उसकी नोटिंग की गई उसके घर के दरवाजे डोर मेट से लेकर सीलिंग फैन बाथरूम में लगे गीजर सहित हर तरह के फर्नीचर ज्वेलरी साजोसामान विदेशी घड़ियां इत्र जिम आदि का सामान भी कुर्क किया गया सोफा सेट क्रोकरी वाहन समेत सभी तरह का सामान यहां पर पुलिस कार्रवाई में नोट किया गया

शनिवार को पुलिस ने फरार चल रहे वहां वांटेड आरोपियों वसीम उर्फबाबा, रईस उर्फ दत्तू, तस्लीम के घरों की भी संपत्ति की कर्क की इन आरोपियों के घरों से भी घरेलू सामान तथा हर तरह की बिक्री अथवा नीलामी योग्य सामान जप्त किया गया।
बता दें कि रविवार को फरार चल रहे वांटेड आरोपी एजाज के घर की खुद की भी शुरू की गई सूत्रों के मुताबिक कुर्क किया गया सारा सामान पुलिस की हिरासत में ले लिया गया

अब्दुल मालिक के घर में अलग-अलग देश की मुद्राएं मिली अलमारी में भारतीय मुद्रा के साथ विदेशी मुद्राएं भी काफी अधिक मात्रा में मिली जानकारी के अनुसार इनमें बांग्लादेश नेपाल सऊदी अरब तथा कुछ अन्य देशों की करेंसी भी शामिल है ।यह करेंसीजयों की संख्या कितनी है इसके बारे में फिलहाल पुलिस नहीं बता रही है हालांकि सूत्र यह बता रहे कि विदेशी मुद्राएं जप्त कर ली गई है।

माना जाता है कि मलिक को कसरत का बहुत बड़ा शौक था उसके घर के एक हिस्से में बहुत बड़ा जिम उसके परिवार वालों के लिए रखा हुआ है टीम की कार्रवाई के दौरान कीमती जिम में एक्सरसाइज मशीन भी मिली पुलिस ने ट्रेड मिल मशीन व कसरत में इस्तेमाल होने वाली साइकिल को भी कब्जे में ले लिया जो सामान कब्जा किया गया है उनमें फैंसी सोफा सेट महाराज डाइनिंग सेट फ्रिज अलमारी विदेशी महंगे ब्रांड की घड़ियां अरब देशों के इतर एयर कंडीशनर कंप्यूटर प्रिंटर गीजर जो हीटर टीवी इलेक्ट्रॉनिक आइटम तलवार ज्वेलरी पंख बेड गद्दे पंख दरवाजे खिड़कियां स्कूटी आदि शामिल है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें