कार की डिमांड नहीं हुई पूरी, विवाहिता को पीट-पीटकर कर दिया लहूलुहान, हालत नाजुक

हरिद्वार से दहेज़ उत्पीड़न का मामला सामने आया है. कार की डिमांड पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष ने विवाहिता को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा अकबरपुर से दहेज़ उत्पीड़न का मामला सामने आया है. कार की डिमांड पूरी नहीं होने पर्व ससुराल पक्ष ने विवाहिता को बेहरहमी से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि बेटी के ससुराल पक्ष की तरफ से कार और बुलेट की काफी लम्बे समय से मांग की जा रही थी. जिसको बाद पीड़िता के परिजनों से कुछ समय मांगा था. बावजूद उसके पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उनकी बेटी को बुरी तरह से लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया.

महिला की हालत नाजुक
पीड़िता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर उनकी बेटी को जहरीला पदार्थ देकर जान से मारने के भी आरोप लगाए हैं. पीड़िता के परिजनों के कहना है कि उनकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी को लहूलुहान कर घायल अवस्था मे छोड़कर घर से फरार हो गए. पीड़िता की हालत को गंभीर देख उसे रुड़की सिविल अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया है. चिकित्सकों का कहना है कि युवती की हालत बहुत ज्यादा नाजुक बनी हुई है. तेहरिरत के आधार पर मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें