


अचानक हुई फायरिंग में स्थानीय व्यक्ति सहित एक STF जवान हुआ घायल,
घटना की सूचना मिलते ही एक्शन मोड में SSP NAINITAL, दल बल के साथ अस्पताल पहुंच घायल जवान का जाना हाल,पुलिस टीम को बदमाश की गिरफ्तारी के दिए निर्देश,
video- https://youtu.be/IBsruW8Nhlo?si=lbfD9kVLBDDNYlsY
आज दिनांक 06.12.2025 को तस्करी की सूचना पर कार्यवाही करने खनस्यू पहुंची STF की टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। अचानक हुई गोलीबारी में एसटीएफ जवान भूपेंद्र मर्तोलिया समेत एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया।
घायल सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया को तत्काल कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा तत्काल पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही का हालचाल जाना और पूरी घटना की विस्तृत जानकारी हासिल की।