दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या मामला, BJP नेता का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस ने सरकार को घेरा

हरिद्वार में किशोरी के साथ गैंगरेप के बाद हत्या मामले में भाजपा नेता व ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्यराज सैनी का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए धामी सरकार को आड़े हाथों लिया है।

कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। उत्तराखंड जो देवभूमि के नाम से जाना जाता था। वहां अब आए दिन महिलाओं के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है। दसौनी ने कहा कि हरिद्वार में किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई।

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध : कांग्रेस
गरिमा ने कहा कि पूरे हत्याकांड को अंजाम सत्ता रूढ़ भाजपा के प्रधान पति अमित सैनी और ओबीसी आयोग के सदस्य आदित्य राज सैनी के द्वारा दिया गया। इसके अलावा दून में ही 15 वर्षीय नाबालिग का मुंह बोले मामा के द्वारा दुष्कर्म का मामला हो या पटेल नगर में छह माह की बच्ची और उसकी मां का क्षत-विक्षत शव जो कि दो-तीन दिन पुराना पाया गया है ।

कांग्रेस ने उठाए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल
गरिमा दसौनी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रशासन का डर नहीं है। दसौनी ने धामी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा की धाकड़ धामी को आत्ममुग्धता से बाहर आना चाहिए और प्रदेश में क्या चल रहा है इसका संज्ञान लेना चाहिए

Ad Ad

सम्बंधित खबरें