उत्तराखंड का नाम चमकाया इस किसान ने

नैशनल स्तर पर नैनीताल को मिला सम्मान, जिला स्तर पर भी चमके के नाम

New haldwani
गौलापार क्षेत्र के रहने वाले प्रगतिशील किसान नरेंद्र सिंह मेहरा को कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए नई दिल्ली में कृषि जागरण एवं महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित एक कार्यक्रम में मिलेनियर फार्मर अवार्ड ऑफ़ इंडिया 2023 सम्मान से नवाजा गया है।

क्या है मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड?

देश के लगभग हर एक क्षेत्र में कोई न कोई बड़ी हस्ती है. उसकी एक विशेष पहचान है. लेकिन। जब बात किसानों की होती है, तो कुछ लोगों को किसानों का केवल एक ही चेहरा नजर आता है, खेत में बैठा एक गरीब और मजबूर किसान। लेकिन वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है। इसी भ्रम को खत्म करने के लिए कृषि जागरण ने ‘मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो की पहल की है, जिसकी सहायता से जिले या प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी कृषि जागरण समूह की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी।

कौन किसान हैं इस अवार्ड के हकदार
इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया गया, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं। इस अवॉर्ड शो में कृषि कंपनियों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी भी की जाएगी। इसके अलावा, इस अवॉर्ड शो में मंत्रियों, अधिकारियों के साथ कई बड़े संगठनों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई. उल्लेखनीय है कि ‘महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2023′ का आयोजन 6 से 8 दिसंबर 2023 तक नई दिल्ली में आईएआरआई मेला ग्राउंड, पूसा में किया जा रहा है।
इस किसान सम्मान समारोह में देशभर से चुनिंदा किसानों को बुलाया गया था। अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत निवासी सेव की बागवानी के विशेषज्ञ किसान गोपाल दत्त उप्रेती एवं नैनीताल जनपद की एफपीओ संचालिका कोटाबाग निवासी माया नेगी एवं सब्जी एवं मत्स्य पालक किसान और हर्ष सिंह डंगवाल को भी जिलों में अग्रणी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें