रुद्रपुर the misaile news
रुद्रपुर मे दीपावली की रात कई जगह आग लगने से हड़कम्प मच गया। लाखों रुपए का नुकसान हुआ। नगदी के साथ सामान भी जल कर खाक हो गया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का सामान और गुल्लक में रखी नगदी जलकर राख हो गई। हालांकि आग से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
गुरुवार रात करीब 10:43 बजे दमकल विभाग को सूचना मिली कि इंदिरा कॉलोनी गली नंबर 3 के पास एक घर में आग लगी है। इस पर वाहनों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। वहां घर की छत में रखे कबाड़ में आग लगी थी। यहां दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग बुझा ली। इसके अलावा रात करीब 11:10 बजे आदर्श कॉलोनी चौकी के पास आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। यहां आग दुकान के बाहर लकड़ी के टेबल में लगी थी। वहीं देर रात श्याम टॉकीज के सामने मनोकामना मंदिर के पास दो दुकानों में आग लग गई।
सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दूधिया नगर निवासी वीरेंद्र पुत्र बांकेलाल की हेयर कटिंग सैलून में लगी आग से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। जबकि शिवा पुत्र सोनपाल के रेस्टोरेंट में आग लगने से सारा सामान जल गया। वहीं गुल्लक में रखी नगदी भी जल गई। दुकान में फ्रिज, किचन का सामान, राशन रखा था। शिवा ने बताया कि वह बहेड़ी के मेले में दुकान लगाते हैं। उन्होंने मेले का सामान भी रेस्टोरेंट में रखा था।
दीपावली की रात गुरुवार को शहर के दो घरों और दो दुकानों में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का सामान और गुल्लक में रखी नगदी जलकर राख हो गई। आग से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। –जीएस बिष्ट, अग्निशमन अधिकारी, रुद्रपुर