उत्तराखंड में थम गया चुनाव प्रचार का शोर, 23 जनवरी को होना है मतदान

uttarakhand nikay chunav निकाय चुनाव

उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर होने वाले प्रचार का शोर अब थम गया है. प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंकी.

23 जनवरी को होना है मतदान

बता दें 100 नगर निकायों के लिए 23 जनवरी को मतदान होना है. इस बार मैदान में 5 हजार 405 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. 30.29 लाख मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर छोटी सरकार चुनेंगे. इस बार निकाय चुनाव में होने वाले मतदान में बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा. जबकि राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार बैलेट पेपर में भी नोटा मतदान का ऑप्शन दिया है.

मेयर की कुर्सी के लिए मैदान में हैं 72 प्रत्याशी

23 जनवरी को मतदान के बाद 5405 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो जाएगा. 11 नगर निगमों में मेयर की कुर्सी के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं. 89 नगर पालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशी और सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशी मैदान में हैं.

सम्बंधित खबरें