मैदानों में बढ़ेगा पारा, पहाड़ों में हल्की बारिश की संभावना, पढ़ लें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

mausam

उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क बना हुआ है. सुबह से ही राजधानी देहरादून में चटख धूप खिली हुई है. मौसम वैज्ञानिकों ने तीन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि मैदानी जिलों में पारा बढ़ने से गर्मी पसीने छुड़ाएगी.

उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 21 मार्च को चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में बदल छाए रहेंगे. हालांकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों में सूरज की तपिश बढ़ने से पारे में वृद्धि होगी.

देहरादून में 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है पारा

राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो सामान्य से लगभग 3 डिग्री अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से कम होने के कारण सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है. इसके अलावा चमोली और उत्तरकाशी जैसे पर्वतीय जिलों में तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है

सम्बंधित खबरें