हल्द्वानी द मिसाइल न्यूज़
कांग्रेस की हर गतिविधि में बड़ी सक्रियता के साथ भागीदारी करने वाली युवक कांग्रेस की महासचिव एवं हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड 12 की ने निवर्तमान पार्षद राधा आर्य को उसकी सक्रियता का इनाम मिला है।
उन्हें युवा कांग्रेस में प्रमोशन मिला है वह अब तक प्रदेश महासचिव थी अब उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया है राधा आर्य को हल्द्वानी समेत पूरे प्रदेश में कांग्रेस की ओर से आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में मुख्य तौर पर नेतृत्व करते हुए देखा जाता है तथा वह महिलाओं और युवाओ के साथ फ्रंट लाइन पर संघर्ष के लिए खड़ी रहती है उनकी सक्रियता को देखते हुए युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रर भुल्लर ने उन्हें उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है ।
उनके द्वारा हल्द्वानी और प्रदेश भर में युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस द्वारा सरकार के विरोध में किए जाने वाले प्रदर्शनों में हमेशा फ्रंटलाइन पर खड़े होकर प्रदर्शन करते हुए देखा जाता रहा है इसके अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी उन्होंने लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है किसी भी धर्म अथवा संगठन के द्वारा आयोजित होने वाले सार्वजनिक और सामाजिक कार्यों में वह बढ़कर हिस्सा लेती हुई दिखाई देती है जिससे वह समाज के सभी वर्गों के साथ जुड़ी हुई है जिसका लाभ वह निश्चित रूप से क्षेत्र वासियों और अपनी पार्टी कांग्रेस को दिलाती हुई दिखती है।
उनकी इस नियुक्ति पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महरा,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी,जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल,नगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है ।
वही प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर राधा आर्या ने कहा वह कांग्रेस पार्टी के लिए सातों दिन 24 घंटे पूरी ईमानदारी के साथ सरकार विरोधी नीतियों के विरोध में तैयार रहते हैं तथा मिली इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने का पूरा प्रयास करेगी जिसमें उन्हें उनके सहयोगियों का सहयोग भी मिलता रहता है पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ यूथ कांग्रेस को मजबूत करेगी प्रदेश में हो रहे महिला अपराधों पर लगातार राज्य सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करेगी