परेड ग्राउंड मैदान में मुस्लिम सेवा संगठन के नेतृत्व में पैगम्बर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में लोग देहरादून के परेड ग्राउंड में इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया।
पैगम्बर मोहम्मद पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। रविवार को परेड ग्राउंड मैदान में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। मुस्लिम सेवा संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में रामगिरि महाराज ने खुदा के रसूल पर जो अभद्र टिप्पणी की है उसे लेकर पूरे मुस्लिम समाज में आक्रोश है।
नबी की शान में गुस्ताखी कभी नहीं की जाएगी बर्दाश्त
मुस्लिम सेवा संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि नबी की शान में गुस्ताखी कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी जान दे देंगे लेकिन नबी का अपमान बर्दाश्त नही करेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के विरोध के बावजूद महाराष्ट्र सरकार ने अब तक खुदा के रसूल पर जो अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसे देख के लग रहा है कि सरकार ऐसे लोगों की मदद कर रही है।
मुस्लिम समाज तेज करेगा आंदोलन
मुस्लिम सेवा संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि मुस्लिम समाज आंदोलन को और भी तेज करेगा। खुदा के रसूल पर इस तरीके से गलत टिप्पणी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार शराब के कारोबार से युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है। आने वाले दिनों नें इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा