उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अप्रैल को उत्तराखंड आ रहे हैं। पीएम मोदी रूद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर अब कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।
पीएम के दौरे पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल
भारतीय जनता पार्टी दो अप्रैल को नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का आयोजन करने जा रही है। जिसको लेकर भाजपा तैयारी में जुटी हुई है। तो वहीं दूसरी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर कहीं सवाल खड़े कर रहा है कांग्रेस के प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा प्रधानमंत्री कई बार उत्तराखंड आते हैं लेकिन उत्तराखंड को कुछ देकर नहीं जाते हैं।
राजनीतिक जुमलेबाजी करते हैं पीएम
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि पीएम मोदी सिर्फ राजनीतिक जुमलेबाजी करते हैं। मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड आ रहे हैं वो उनका स्वागत करते हैं लेकिन इसी दौरान प्रधानमंत्री से कई सवाल भी पूछना चाहते हैं। जैसे कि अंकित भंडारी हत्याकांड में वीआईपी कौन है। दूसरा पेपर लीक में भाजपा के ही नेता सम्मिलित क्यों है और उसका दोषी कौन है उसका जवाब प्रधानमंत्री दें।
खनन और भू-माफियाओं कौन दे रहा संरक्षण ?
मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि वो पीएम मोदी से पूछना चाहते हैं कि खनन माफियाओं, भू माफियाओं को किसका संरक्षण है। इसके साथ ही अग्नि वीर योजना, केदारनाथ में सोने की चोरी ये तमाम ऐसे प्रश्न है जो वो प्रधानमंत्री से पूछेंगे। मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इन सभी प्रश्नों के जवाब देंगे और अंकित भंडारी पर जो मौन धारण किए हुए हैं उस मौन को तोड़ेंगे।