


Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में मौसम का मिजाज आज भी बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 10 अगस्त को देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश होने के आसार हैं। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिए के कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
कैसा रहेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो देहरादून में हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका है, जहां अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने की संभावना है। वही हरिद्वार में मध्यम बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने का खतरा रहेगा।
संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की संभावना
नैनीताल और अल्मोड़ा में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही ढलानों पर भूस्खलन का खतरा बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो कई संवेदनशील पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और नदी-नालों में उफान का खतरा बना रहेग। ऐसे में लोगों से पहाड़ों में यात्रा करने और सावधानी बरतने की अपील की है