


नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव नतीजे आखिरकार सामने आ गए हैं। अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी दीपा दरम्वाल ने कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पा नेगी को सिर्फ एक वोट से हराकर जीत दर्ज की।
भाजपा प्रत्याशी दीपा दरम्वाल को मिली जीत
दीपा दरम्वाल को 11 वोट मिले जबकि पुष्पा नेगी को 10 वोट। वहीं, एक वोट रद्द कर दिया गया। वहीं उपाध्यक्ष पद का चुनाव और भी दिलचस्प रहा। यहां भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों को बराबर मत मिले। इसके बाद नियमों के तहत टॉस कराया गया। किस्मत कांग्रेस की देवकी बिष्ट पर मेहरबान रही और वह उपाध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुई।

पांच जिला पंचायत सदस्य हो गए थे लापता
14 अगस्त को हुए मतदान के दौरान ही सियासी पारा चढ़ गया था। पांच जिला पंचायत सदस्य अचानक लापता हो गए, जिस पर कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे पर अपहरण के आरोप लगाए। मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो निर्वाचन आयोग को नतीजे घोषित करने से रोक दिया गया। मतगणना के बाद आए परिणामों को सीलबंद लिफाफे में रखकर डबल लॉकर में सुरक्षित कर दिया गया था।
उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की जीत
18 अगस्त को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में कानून-व्यवस्था को लेकर कड़ी नाराजगी जताई गई और एसएसपी को फटकार भी लगी। इसके बाद सोमवार को निर्वाचन आयोग ने नतीजों की औपचारिक घोषणा की। इस तरह नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी भाजपा के खाते में गई, जबकि उपाध्यक्ष पद कांग्रेस ने हासिल कर लिया