हल्द्वानी the missile news
कमलुवागांजा की रामलीला मैदान में उसे समय लोग बड़े उत्साह के साथ रामलीला देख रहे थे किसी को आभास तक नहीं होगा कि जो 18 साल युवक परशुराम का किरदार निभा रहा है उसे भी आभास नही होगा कि पिता कुछ ही देर में इस दुनिया से चला जाएगा ।
मृतक उमेश नैनवाल का बेटा इस रामलीला में परशुराम की भूमिका निभा रहा था तथा अपने बेटे का किरदार देखने के लिए उमेश यहां अपने दोस्तों के साथ मौजूद था तथा उसने अपने दोस्तों को विशेष रूप से इस दिन रामलीला देखने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन उसे क्या पता रहा होगा कि वह उसका आखिरी आमंत्रण होगा।
वहां मौजूद लोगों को यह कहते सुना गया कि मर्डर का आरोपी वहां पहुंचा और पीछे से आकर उसने उमेश के गोली सटकर मार दी और उसके बाद वह पीछे की ओर भाग गया और जाते-जाते झाड़ी में तमंचा फेक गया ।
झाड़ी में फेंका गया तमंचा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है तथा उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है उमेश के परिजनों की ओर से यह भी बताया गया कि आरोपी ने कुछ दिन पूर्व उमेश की बहन को भी फोन करके बता दिया था कि वह एक-दो दिन में उसे खत्म कर देगा इस संबंध में उमेश ने मुखानी थाने में अपनी सुरक्षा को लेकर भी प्रार्थना पत्र दिया हुआ था।
वही पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश में जुट गई है शीघ्र ही पुलिस के हाथ उसकी गिरेबान में होंगे लेकिन रामलीला में इस तरह की घटना के बाद वहां पर अपराध अपनी मर गई गंभीर रूप से घायल उमेश को जब तक अस्पताल ले जाते उससे पहले उसने दम तोड़ दिया।
सूत्री है भी बता रहे हैं कि दोनों को बीच काफी लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था तथा इससे पहले भी आरोपी ने उमेश को करने की धमकी दी थी जिसकी रिपोर्ट उसने मुखानी थाने में दी थी लेकिन मुखानी पुलिस के द्वारा उसे किसी भी तरह की सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई थी उमेश अपने परिजनों के साथ हल्द्वानी के नवाबी रोड में रहता है जबकि उसका घर कमलुवागांजामें आरोपी दिनेश के घर के पास ही है