जंगल की आग का कहर, चपेट में आने से एक की मौत, दो महिलाओं समेत तीन गंभीर

जंगल की आग अब रिहायशी इलाकों में भी पहुंच रही है। जंगल की आग का ऐसा कहर है कि आग की चपेट में आने से एक नेपाली मूल के श्रमिक की मौत हो गई। जबकि दो महिलाओं के साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अल्मोड़ा जिले में बेस्यूनाराकोट जंगल में धधकी आग ने एक नेपाली मजदूर को अपने चपेट में ले लिया। आग में झुलसने के कारण मजदूर की मौत हो गई। जबकि दो महिलाओं के साथ तीन अन्य श्रमिक झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर को रेफर कर दिया गया है।

लीसे को आग से बचाने की कोशिश में श्रमिक आए चपेट में
मिली जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे अल्मोड़ा के सोमेश्वर में बेस्यूनाराकोट के जंगल में आग लग गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलने लगी। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जंगल में कुछ मजदूर लीसा निकालने का काम कर रहे थे। हवा के कारण आग ने प्रचंड रूप ले लिया। देखते ही देखते आग मजदूरों की ओर बढ़ने लगी। लीसे को आग से बचाने की कोशिश कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए।

तीन गंभीर रूप से घायल
मजदूरों के शोर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मदद के लिए पहुंचे। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के बाद आग से घिरे श्रमिकों को बाहर निकाला लेकिन तब तक एक मजदूर दीपक पुजारा की मौत हो चुकी थी। जबकि शीला, पूजा और ज्ञान बहादुर बुरी तरह झुलस गए थे। स्थानीय लोगों ने तीनों को बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी गंभीर हालत को देख डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है

Ad

सम्बंधित खबरें