पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने और महिलाओं के अतिरिक्त पद जोड़ने की मांग को लेकर आज उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने सचिवालय कूच किया। जिस पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस ने इसको लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा है कि आज युवा परेशान होकर पूछ रहा है कि हमारा रोजगार कहां है?
बेरोजगार संघ के सचिवालय कूच पर कांग्रेस का रिएक्शन
आज बेरोजगार संघ ने सचिवाल कूच किया। जिसको लेकर अब विपक्ष सत्तापक्ष पर निशाना साध रहा है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अगर डबल इंजन की सरकार आई दो करोड़ बेरोजगार युवकों को प्रतिवर्ष रोजगार देंगे आज यहां का युवा पूछ रहा है हमारा रोजगार कहां है।
रोजगार को लेकर सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं
नवीन जोशी का कहना है कि रोजगार को लेकर सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आज युवा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है तो सरकारों के उनके ऊपर लाठी चला रही है मुकदमे लगा रही है। सरकार नहीं चाहती कि युवाओं को रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि सरकार को युवाओं के बारे में सोचना चाहिए और उन्हें रोजगार देना चाहिए।