ऊँचापुल रामलीला- भगत(दशरथ) ने मनाई कैकई ,लेकिन नही मानी

हल्द्वानी skt. com

ग्रामीण श्री रामलीला कमेटी ऊंचापुल में रामलीला मंचन के चतुर्थ दिवस को लेकर स्थानीय जनता में खासा कौतूहल देखने को मिलता है , जिसका कारण कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के द्वारा महाराजा दशरथ के किरदार का मार्मिक अभिनय होता है । राम मंदिर आंदोलन के दौर से राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने वाले विधायक भगत विगत 44 वर्षों से ऊंचापुल रामलीला में अभिनय कर रहे हैं , जबकि विगत कई वर्षों से वो राजा दशरथ की भूमिका निभा रहें हैं । राजनीतिक कौशल के साथ साथ रामलीला में भावनात्मक किरदार निभाने से विधायक भगत आम जनता का दिल जीत लेते हैं ।
पिछले लगभग 44 सालों से रामलीला में दशरथ का दमदार किरदार निभाकर लोगों की वाहवाही बटोर रहे हैं. रामलीला में दशरथ के पात्र को निभाने का जूनून उन पर उनके द्वारा नियमित रामलीला की तालीम में समय से पहुंचना एवं मंचन की तिथि के दिन के समस्त राजनीतिक कार्यक्रमों को स्थगित करने के रूप में साफ देखा जा सकता है । हर साल होने वाली शारदीय नवरात्रि में विधायक बंशीधर भगत राजनीति के साथ ही रामलीला के किरदार में डूबे नजर आते हैं ।

बंशीधर भगत के मुताबिक उन्होंने अपनी जवानी के दिनों में अंगद का किरदार , उम्र बढ़ने पर परशुराम एवं राजनीतिक व्यस्तता अधिक होने पर दशरथ के पात्र का अभिनय किया है । वर्तमान में अब सिर्फ राजा दशरथ के पात्र का अभिनय करते हैं. वो कहते हैं रामलीला में राम सेवकों का एक परिवार है और वो अपने इस परिवार से अलग नहीं होना चाहते. क्षेत्र की जनता भी उनको इस रूप में देखना चाहती है. और मंचन के दिन का इंतजार करती है । उतनी ही बेसब्री से उनको भी अपने अभिनय का इंतजार रहता है ।

बंशीधर भगत ने कहा प्राण जाए पर वचन न जाए ” रामलीला में राजा दशरथ की भूमिका निभाते हुए अपने राजनीतिक जीवन में भी कोशिश करता हूं अपने किरदार का मान सम्मान बनाए रखूं । जनता से किए वादों को अवश्य पूर्ण करूं ।

बंशीधर भगत ने कहा दशकों से वो रामलीला में भागीदारी करते आए हैं राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न ,हनुमान एवं रावण के पात्र का अभिनय छोड़कर उन्होंने लगभग प्रत्येक पात्र का अभिनय किया है । रामलीला मंचन उनको अपने लोगो से जोड़ कर रखता है । उत्तराखंड ही नही अविभाजित उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहने के दौरान भी उन्होंने रामलीला में अपने किरदार निभाए हैं । रामकाज करने का जब तक प्रभु श्री राम अवसर प्रदान करेंगे तब तक अंतिम सांस तक यह रामसेवक अपनी सेवा देता रहेगा ।

कैकई का किरदार निभाने वाले सुंदर का कहना है कि वो पिछले 6 सालों से विधायक बंशीधर भगत के साथ कैकई का अभिनय कर रहे हैं. उन्हें इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. विधायक बंशीधर भगत के साथ अभिनय करना उनको ऊर्जा एवं आशीर्वाद प्रदान करता है ।

रामलीला मंचन के दौरान ऊंचापुल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनोज जोशी , कमल ढौंडियाल, तनुज नैनवाल , कौस्तुभ जोशी , संचालन प्रमोद पंत , संरक्षक गोपाल सिंह धौनी , शांति बोरा , भोला भगत , समेत गणमान्य खीम सामंत , टीकम सिंह पतलिया, प्रमोद तोलिया , जोगेंद्र रौतेला , हेमा पटलिया , गीता पांडे , शोभा नैनवाल , समेत स्थानीय जनता भारी संख्या में मौजूद रही ।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें