स्ट्रीट डॉग के लिए आश्रय संस्था ने शुरू किया यह नेक कार्य

पुलिस, अग्नि शमन एवं ट्रांसपोर्ट नगर को किए वितरित

हल्द्वानी misaile.com
कई सामाजिक संस्थाएं ऐसी हैं जो कि कागजों में तो दिखाई देती है लेकिन धरातल पर उनका कहीं भी अस्तित्व नजर नहीं आता है ऐसे में आश्रय संस्था ने बड़ा कदम उठाते हुए आवारा स्ट्रीट डॉग को सर्दी से बचाने के लिए डॉग के लिए बोरो से गर्म बेड तैयार किए है।

जहाँ इंसान स्वार्थी बनता जा रहा है स्ट्रीट डॉग एवम गायों की देखभाल एवम उनके स्वास्थ्य की चिंता सिर्फ आश्रय संस्था कर रही है। वही सर्दी के मौसम में हम मनुष्य जैसे- तैसे ख़ुद को व अपने परिवार को ठंड से बचा ही लेते हैं लेकिन उन
आवारा बेज़ुबान जानवरों के बारे में कौन सोचे, इस दौड़ती भागती ज़िन्दगी में किसी को फुरसत ही नहीं है, ऐसे में पंचायत घर स्थित आश्रय केयर सेंटर द्वारा रविवार को आवारा कुत्तों को सर्दी से बचाने के उद्देश्य से करीब करीब 60 डॉग बेड बनाये गये, जिससे कुत्तों व उनके छोटे बच्चों को सर्दी से बचाया जा सकेगा,

इस अवसर पर आश्रय की अध्यक्षा निकिता सुयाल ने कहा कि सर्दियों में हमारी ओर से आवारा कुत्तों के लिए डॉग बेड बनाने का अभियान शुरू किया गया है और आगे भी जारी रहेगा, आज हमारे द्वारा जो डॉग बेड्स बनाये गये उन्हें अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कोतवाली हल्द्वानी, ट्रांसपोर्ट नगर तथा अग्नि शमन विभाग में वितरित किये व कई स्थानों पर जहाँ स्ट्रीट डॉग्स ठंड से कांप रहे थे, उन डॉग्स को बेड मुहैया कराये, हमारी अपील है कि यदि किसी भी सज्जन को सर्दी में ठिठुर रहे कुत्तों के लिए डॉग बेड चाहिए हो तो वो हमसे 8218204183 पर सम्पर्क कर सकता है, जिसका वितरण हमारे द्वारा निःशुल्क किया जाएगा,
आज के
डॉग बेड निर्माण अभियान में आश्रय का सहयोग करने वालों में तरुण जोशी ,पवन ,शोभा,नरेंद्र, नीरज सुयाल,धर्मेंद्र, ममता शामिल रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें