पहाड़ों में जारी है बर्फबारी का सिलसिला, पर्यटकों के खिले चेहरे

पहाड़ी इलाकों में आज भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने 2500 मीटर व इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों के लिए बारिश और बर्फबारी के आसार बताए हैं। जबकि अन्य जिलों के लिए बारिश का अलर्ट बताया है।

साल में दूसरी बार यानी आज बर्फबारी का सिलसिला जारी है। चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। बता दें प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को सुबह चटख धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट बदल ली।

केदारनाथ सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी
केदारनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। जबकि रुद्रप्रयाग के निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के चलते लोग कड़ाके की ठंड का एहसास कर रहे हैं। वहीं यमुनोत्री धाम सहित आसपास बर्फबारी हो रही है तो बड़कोट तहसील क्षेत्र में बूंदाबांदी शुरू हो गई है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें