केदारनाथ और बद्रीनाथ में हुई बर्फबारी, धाम में तीन फीट तक जमी बर्फ

प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। गुरूवार को जहां यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई तो वहीं बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में दोपहर बाद बर्फबारी हुई। जिस कारण धाम में बर्फ हटाने का प्रभावित हो गया है।

केदारनाथ और बद्रीनाथ में हुई बर्फबारी
प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है। जहां गुरूवार को बारिश और बर्फबारी हुई तो वहीं शुक्रवार के लिए भी मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम में गुरूवार सुबह मौसम साफ था लेकिन दोपहर बाद धाम में बर्फबारी शुरू हो गई। शाम तक बर्फबारी हल्की हो गई लेकिन बर्फबारी के कारण धाम में बर्फ हटाने के का काम प्रभावित हो रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने किया बद्रीनाथ धाम का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लेते हुए बद्रीनाथ धाम का निरीक्षण किया। एसपी ने चारधाम यात्रा रूट पर संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करते हुए पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए। बता दें कि चारधाम यात्रा मई से शुरू हो जाएगी। जिस कारण पुलिस और प्रशासन यात्रा तैयारियों में जुट गया है।

कई जगहों पर जमी है तीन फीट बर्फ
बद्रीनाथ धाम में अभी तक बर्फ जमी हुई है। यात्रा मार्ग पर कई स्थानों पर दो से तीन फीट बर्फ हुई है। मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों से भी एसपी सर्वेश पंवार ने हाल-चाल पूछा। उन्होंने चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले बर्फबारी से क्षतिग्रस्त थाना परिसर और अस्थायी बैरकों की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए

Ad Ad

सम्बंधित खबरें