ग्राइंडर मशीन से घिसाई का काम कर रहे मजदूर के ऊपर गिरा पत्थर, मौत…

हरिद्वार के रुड़की से हादसे की खबर सामने आ रही है। कंपनी में काम कर रहे श्रमिक की घिसाई का काम कर करते हुए मौत हो गई। बताया जा रहा है कंपनी में ग्राइंडर मशीन से काम करते हुए मशीन से पत्थर टूटकर मजदूर के सीने के ऊपर आ गिरा। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है। मृतक की पहचान ओमवीर (28) निवासी बरेली के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ओमवीर गुरुकुल नारसन क्षेत्र के मुंडियाकी गांव स्थित कंपनी में सोमवार को दोपहर ग्राइंडर से घिसाई का काम कर रहा था। अचानक पत्थर टूटकर श्रमिक के ऊपर जा गिरा। जिससे श्रमिक बुरी तरह घायल हो गया।

श्रमिक की मौत से मचा हड़कंप
मजदूर के घायल होते ही मौके पर हड़कंप मच गया। कंपनी प्रबंधन की ओर से आनन-फानन में श्रमिक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

मृतक के परिजनों को दी हादसे की सूचना
जानकारी के अनुसार हादसे को लेकर मंगलौर के कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके साथ ही हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें