उत्तरकाशी महापंचायत में टी राजा ने सीएम धामी को दे दी नसीहत, कह दिया ये

उत्तरकाशी में आज देवभूमि विचार मंच की ओर से आज महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड से ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी हिंदूवादी नेता पहुंचे। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और स्वामी दर्शन भारती के साथ ही हैदराबाद के विधायक टी राजा भी महापंचायत में पहुंचे। इस दौरान टी राजा ने सीएम धामी को ही नसीहत दे दी।

महापंचायत में टी राजा ने सीएम धामी को दे दी नसीहत

रामलीला मैदान में मस्जिद के खिलाफ आयोजित की गई महापंचायत में टी राजा ने कहा कि “मैं उत्तरकाशी और उत्तराखंड के लोगों को जगाने आया हूं कि एक हो जाओ।” इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नसीहत दे दी।

उन्होंने कहा कि सीएम धामी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ चाय पर चर्चा करनी चाहिए। टी राजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी जिस तरीके से अवैध मस्जिद मजारों के साथ ही अवैध कब्जा करने वालों को सबक सिखाते हैं वैसे ही उत्तराखंड के सीएम को भी सीखने की जरूरत है।

शांत होता नजर नहीं आ रहा है कि उत्तरकाशी मस्जिद विवाद

आपको बता दें कि उत्तरकाशी में बाड़ाहाट में बनी मस्जिद को लेकर काफी समय से लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। 24 अक्टूबर को उत्तरकाशी में हिंदू संगठनों ने जनाक्रोश रैली निकाली थी। इस रैली के दौरान पथराव भी हुआ था। जिस कारण पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। इस दौरान 9 पुलिसकर्मी सहित 27 लोग घायल हुए थे। जिसके बाद से ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

अब जिला प्रशासन ने मस्जिद को बताया विवादित

आपको बता दें कि पहले जिला प्रशासन मस्जिद के वैध होने की बात कर रहा था। जबकि हिंदू संगठन लगातार इस मस्जिद को अवैध बताकर इसे हटाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से बकायदा एक पत्र जारी कर मस्जिद को वैध बताया गया था। लेकिन अब जिला प्रशासन ने अपने बयान से यू टर्न ले लिया है और इसे विवादित बता दिया है।

सम्बंधित खबरें