बाइक सवार आईआईटी रुड़की के दो छात्रों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवकों की मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
आईआईटी रुड़की के दो छात्रों की बाइक को एक वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौक पर पहुंची। पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
शनिवार तड़के हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को शनिवार सुबह साढ़े चार बजे सूचना मिली कि थाना कलियर क्षेत्र में. कावड़ पटरी धनोरी (उत्तरा टेक कॉलेज के पास ) बाइक सवार दो युवक हादसे का शिकार हो गए हैं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई थी। पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों में मचा कोहराम
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक आईआईटी रूड़की के छात्र थे। पुलिस ने घटना की सूचना आईआईटी प्रशासन के साथ ही परिजनों को दे दी है। सूचना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। हादसे में शशि गौरव पुत्र शशि भूषण सिन्हा निवासी ग्राम धनामा थाना परवलपुर जिला नालंदा बिहार ( 33) और कमलेश मीणा पुत्र बाबू लाल मीणा निवासी नीम का थाना राजस्थान की मौत हो गई।