आढ़त पर कब्जा करने एवम जान से मारने की धमकी पर हल्द्वानी के इस व्यापारी पर हुआ मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी misail .com
हल्द्वानी की मंडी में आढ़त पर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी पर लुधियाना होजरी के मालिक सनी अरोरा पर मंडी चौकी की कार्यवाही के अनुसार मुकदमा दर्ज हो गया है सनी अरोरा अग्रसेन चौक के समीप लुधियाना होजरी की दुकान का स्वामी है।

जानकारी के अनुसार संजय परूथी की आढ़त गोपाल दास देशराज के नाम से चलती है तथा वह पिछले 34 वर्षों से इस आदत को चल रहा है अचानक 4 दिसंबर को हल्द्वानी की लुधियाना होजरी के मालिक सन्नी अरोड़ा 18-20 लोगों के साथ उसकी दुकान में आया और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए बोरे बाहर फेंकने लग गया विरोध करने पर उसने हल्द्वानी मंडी समिति द्वारा दी गई पर्ची दिखाते हुए कहा कि वह गदरपुर की रश्मि अरोड़ा का प्रतिनिधि है ।तथा इस दुकान पर उसका कब्जा है

संजय परूथी ने बताया कि प्रबंध निदेशक मंडी परिषद में उसका रश्मि और लोगों के साथ कई सालों से विवाद चल रहा है तथा इस पर यथा स्थिति बनाए की बनाए जाने की आदेश हैं इसके बाबजूद सनी अरोरा ने आदेश की अवहेलनायक करते हुए उसकी दुकान में अपना ताला लगा दिया तथा उसके अंदर रखें सामान को बाहर निकालने की मांग पर भी उसे अनसुना कर दिया इसके बाद जब मंडी चौकी में जब इस मामले को लेकर गया तो उन्होंने समिति से बात मंडी समिति के सचिव से बात करने को कहा मंडी सचिव द्वारा इस मामले में ताली खुलवाने का आश्वासन दिया गया

लेकिन इसके बावजूद ताले नहीं खोलेंगे और उसका समान वहीं रह गया हाई कोर्ट में मामला डालने के बाद एसडीएम ने आढ़त पर 6 दिसम्बर मे ताले डाल दिए। 9 दिसंबर को जब एसडीएम ने ताले खुलवाए तो आधात से कंप्यूटर का सामान, नेट का सामान तथा गल्ले में रखे 65 हजार रुपए गायब मिले
आढ़त से डीवीआर, मोडम एवम नगदी गायब मिली। पुलिस की तहरीरके अनुसार सनी अरोरा पर मुकदमा लिख दिया गया।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें