



2 July uttarakhand weather : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बीते कुछ दिनों से बिगड़ा हुआ है. जिसके चलते पहाड़ों से लेकर मैदानी जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने देहरादून समेत चार जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
IMD ने देहरादून समेत चार जिलों के लिए जारी की भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 2 जुलाई को राजधानी देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि अन्य जिलों में भी गरज- चमक के साथ तीव्र बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है.
प्रदेशभर में 3 नेशनल हाईवे और 111 सड़कें बंद
बता दें बीते कुछ दिनों से प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है.पर्वतीय जिलों में मूसलाधार बारिश के चलते मलबा आने के चलते 111 सड़के बंद पड़ी हुई है. जबकि तीन राष्ट्रीय मार्ग बंद है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों से मौसम का अपडेट देखकर यात्रा का प्लान बनाने की अपील की है.