


उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आज भी बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
IMD ने इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 5 अगस्त को राजधानी देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर और बागेश्वाल जिले में तेज बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
10 अगस्त तक कहर बरपाएगा मौसम
बता दें उत्तराखंड में बारिश का कहर सोमवार से जारी है। पिछले 24 घंटे से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की माने तो 10 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना हैं। जिसे देखते हुए सीएम धामी भी सभी जिलों के डीएम को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दे चुके हैं।